इस वर्ष कड़ाके की ठंड को देखते हुए इफको द्वारा सम्पूर्ण भारत में 100000 कंबल निशुल्क वितरण करने का सामाजिक कल्याण अभियान चलाया जा रहा है।


इसी क्रम में नोएडा SECTOR 76 Noida के झुग्गी में इफको टीम के श्री नकूल पाठक कार्यकारी निदेशक एवं श्री संवरजीत सिंह , एवं समाजसेवी श्री सौरभ विकास द्वारा गरीब व नि:सहाय महिला , पुरूषों एवं बच्चों बीच 200 कंबल का वितरण किया गया।

IFFCO निदेशक जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण अभियान के तहत गरीब किसान से लेकर शहर के अल्प आय वर्ग के हर जरूरतमंद तक कंबल का वितरण है यही संस्था का प्रयास है।
More Stories
आप विधायक सोमनाथ भारती पर हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने फेंकी स्याही, लेकिन पुलिस ने विधायक को ही किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
नोएडा में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, मौत