सैफ अली खान अटैक मामले में 1000 पन्‍नों की चार्जशीट दाख‍िल, आरोपी के खिलाफ मिल कई अहम सबूत

by Priya Pandey
0 comment

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी के खिलाफ उसे अहम सबूत मिले हैं। 1000 पन्ने की चार्जशीट में आरोपी के खिलाफ अहम सबूत पेश किया गया है। चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का जिक्र किया गया है। सैफ अली खान के शरीर के हिस्से से मिला चाकू का टुकड़ा और आरोपी के पास से बरामद किए गए चाकू के टुकड़े एक ही चाकू के हिस्से हैं।जांच के दौरान फिंगरप्रिंट का जिक्र भी किया गया है। शरीफुल इस्लाम नाम के एक शख्स ने जनवरी के महीने में सैफ अली खान के घर में न सिर्फ घुसने की कोशिश की, बल्कि चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया और जब सैफ बीच बचाव कर रहे थे तो चोर ने सैफ के साथ मारपीट की और सैफ अली खान को बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के करीब 3 महीने के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दायर की है। शरीफुल इस्लाम ने सैफ अली खान के शरीर पर चाकू से कई हमले किए थे, जिसकी वजह से सैफ अली खान की हालत गंभीर हो गई थी और वह गंभीर अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए। उनके रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का टुकड़ा फंस गया था, जिसे निकालने के लिए सर्जरी की गई और दो-तीन दिन बाद सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि सैफ अली खान के शरीर के हिस्से से मिले चाकू के टुकड़े और आरोपी के पास से बरामद किए गए चाकू के टुकड़े एक ही चाकू के कई अलग-अलग टुकड़े हैं। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने चार्जशीट में उल्टे हाथ की फिंगरप्रिंट का भी जिक्र किया है जो जांच के दौरान चर्चा का विषय बन गई थी।

आपको बता दें कि सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई स्थित आवास पर एक घुसपैठिए ने चाकू मारा था। बताया गया कि रात करीब 2 बजे एक्टर ने आवाजें सुनीं जब उनके एक महिला कर्मचारी पर जेह के कमरे में हमला किया गया। सैफ बीच में आए किया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ और हमलावर ने सैफ और महिला कर्मचारी दोनों को घायल कर दिया। इस्लाम पर सैफ अली खान के मुंबई स्थित आवास में चोरी के इरादे से घुसने का आरोप है। उस पर एक्टर और उनके स्टाफ सदस्य पर लकड़ी के हथियार और ब्लेड से हमला करने का भी आरोप है।

About Post Author