नोएडा में पिछले 24 घंटे में 11 कोरोना के मरीज सामने आए है। वहीं 35 मरीज ठीक हुए है। इसी के साथ 150 सक्रिय मामले है जिसमें से नौ मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण हैं तो वे जांच जरूर कराएं। सरकारी अस्पतालों में कोरोना की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है।
कोरोना की पुष्टि होने पर स्थिति के आधार पर या तो अस्पताल में इलाज कराए या होम आइसोलेशन में रहें। 30 अप्रैल को अस्पतालों में जहां कोरोना संक्रमित 27 रोगी भर्ती थे, वहीं शनिवार को यह संख्या घटकर 9 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना पीड़ित मरीजों के संपर्क में रहे लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इनमें से जिन लोगों को बुखार और सर्दी-जुकाम है, उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है। होम आइसोलेशन मरीजों से उनके स्वास्थ्य का अपडेट लिया जा रहा है।