नोएडा में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से हथियार के बल पर 12 लाख रुपए लुटे

by Sachin Singh Rathore
0 comment

नोएडा में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास के पास से बाइक सवार बदमाशों ने एक तेल कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हथियार के बल पर दिनदहाड़े 12 लाख रुपए लूट लिए है।

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि, दिल्ली के न्यू कोडली के रहने वाले व्यापारी प्रवीण गर्ग का आयल का कारोबार है। उनका सेल्समैन सुखबीर बृहस्पतिवार को विभिन्न दुकानों से पैसा इकट्ठा करके स्कूटी पर सवार होकर हाजीपुर अंडरपास के पास से गुजर रहा था।

उन्होंने बताया कि, इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये हथियारबंद तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट करके स्कूटी की डिग्गी में रखें 12 लाख रुपया लूट लिया।

अपर आयुक्त ने बताया कि, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि, घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा सर्विलांस विधि के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि, इस घटना में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद थाना सेक्टर-39 पुलिस की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर यह बात संज्ञान में आती है कि पुलिस की लापरवाही से यह घटना हुई है, तो संबंधित पुलिस कर्मियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author