पश्चिम बंगाल का पंचायत चुनाव रक्तरंचित हो गया है। वोटिंग के दौरान कहीं तोड़फोड़ गई है, कहीं बूथ कैप्चर किया गया, कहीं बैलेट बॉक्स को तालाबों में डूबो दिया तो कहीं जबरदस्त आगजनी हुई है। बंगाल के ज्यादातर हिस्सों को हिंसा ने चपेट में लिया हैं। दावा है कि वोटिंग के दौरान सुबह से अभी तक करीब 15 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत दावा है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी एक्शन में आ गए हैं।हिंसा की घटनाओं के बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की है।