औषधि निरीक्षक ने गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच करते हुए नमूने किए संग्रहित

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में एवं जिला अधिकारी के नेतृत्व में आम नागरिकों को मानकों के अनुरूप औषधि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में

by Sachin Singh Rathore
0 comment

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मेडिकल स्टोर्स पर औषधियों की मानकों के अनुरूप पर्याप्त उपलब्धता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गण निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज औषधि निरीक्षक द्वारा दादरी एवम सेक्टर 75 स्थित 4 मेडिकल स्टोर की जांच कर कुल 6 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए।

बदलते मौसम में चलते बुखार, खंसी एवम् अन्य बीमारी में प्रयुक्त औषधि की गुणवत्ता एवं संबंधित क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच के क्रम में ओम शिव मेडिकल स्टोर की जांच में एक दर्द निवारक औषधि एवम रिजाक मेडिकल स्टोर से तीन औषधि नमूने जिनमें (दो एंटीबायोटिक कैप्सूल एवम एक दर्द निवारक टैबलेट )का नमूना संग्रहित कर लिया गया तथा सेक्टर 75 नोएडा में स्तिथ दो मेडिकल स्टोर से लाइफलाइन मेडिकोज से एक पेट दर्द एवम राम मेडिसिन से भी एक उल्टी रोकने का औषधि नमूना संग्रह किया गया। औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया की बदलते मौसम में परियुक्त paracetamol, antibiotic दर्द निवारक एवम अन्य औषधियां मेडिकल स्टोर्स में पर्याप्त मात्रा में हैं।


औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने जानकारी देते हुए अवगत कराया की क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी मेडिकल द्वारा किसी बिना या अवैध लाइसेंस धारी को औषधि का क्रय विक्रय तो नहीं किया जा रहा है। औषधि निरीक्षक द्वारा यह भी अवगत करवाया है कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट आने पर एवं विवेचना करने पर आग्रिम कार्यवाही औषधि एवम् प्रसाधन अधिनियम 1940 के अन्तर्गत नियमनुसार की जाएगी।

अभियान के जरिए दवाइयों को मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देशय 

औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने इसकी जानकारी साझा की।

About Post Author