नोएडा में बिजली कटौती को दूर करने के लिए खर्च होंगे 200 करोड़

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा शहर में बिजली की कटौती लोगों के लिए समस्या बन गई है, आए दिन अलग-अलग जगहों से बिजली की कटौती की खबरें सामने आती है. हाल ही के दिनो मे कई जगह तो यह समस्या इतनी बड़ी बन गई है कि लोग सड़कों पर आ कर इसके खिलाफ विरोध तक करने लगे है. दरअसल, इस साल एनसीआर में गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ रही है पर ऐसे में चाहे दिल्ली की बात करें या नोएडा की बात करें दोनों ही जगह बिजली की मांग ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

लोगों की बढ़ती मांग और ऐसे में बढ़ती बिजली कटौती को देखते हुए बिजली विभाग नोएडा में बिजली ढांचे को मजबूत करने के मद्देनजर 200 करोड रुपए खर्च करेगा. बिजली कटौती को खत्म करने के लिए विद्युत निगम ने एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट  तैयार की है, अब इस प्रोजेक्ट पर मंजूरी लेने के लिए इस हफ्ते ही पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ को भेजा जाएगा.

11 पॉइंट पर होगा काम
बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए विद्युत विभाग कुल 11 पॉइंट पर काम करेगा, जिससे शहर में रहने वाले लोगों को बिना रुकावट के बिजली मिल सके. दरअसल, नोएडा नो ट्रिपिंग जोन में शामिल है, लेकिन नो ट्रिपिंग जॉन में होने के बाद भी शहर में लगातार कटौती की परेशानी बनी रहती है.जिसको देखते हुए शहर में सर्वे करके विद्युत विभाग ने डीपीआर तैयार की है.

नोएडा में नियम के हिसाब से अब ग्रीन बेल्ट से गुजरने वाले ओवरहेड वायर लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. इसके अलावा अक्सर जब आंधी बारिश होने के बाद जो ब्रेकडाउन होता है और लंबे समय के लिए बिजली चली जाती है. ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए 11 और 33 किलोवोल्ट फीडरों को भी सुरक्षित रखा जाएगा, साथ में जितने भी ट्रांसफार्मर शहर में लगे हुए है. उन सबका लोड भी बढ़ाया जाएगा. जैसे ही मेरठ मुख्यालय से इसकी मंजूरी मिल जाएगी उस के बाद इन सभी बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

About Post Author