तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली मानसा वाराणसी “फीमेल मिस इंडिया 2020” की विजेता बनी है। बुधवार को मानसा के सिर पर मिस इंडिया 2020 का ताज रखा गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को मुंबई के प्लस होटल में आयोजित किया गया है। इसकी फोटो फीमेल मिस इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की गई है।
मिस इंडिया 2020 में उत्तर प्रदेश की मान्य सिंह, तेलंगाना की मानसा वाराणसी, गुजरात की खुशी मिश्रा, कर्नाटक की रति हुलजी और हरियाणा की रहने वाली मनिका पहुंची थी। जिसमें से तेलंगाना की रहने वाली मानसा वाराणसी फीमेल मिस इंडिया 2020 बनी है। यह मिस इंडिया 2020 का 57वां सस्करण है। इस कार्यक्रम में काफी सारी अभिनेत्री अभी पहुंची थी।
कौन है मानसा
मानसा इससे पहले मिस तेलंगाना का खिताब भी जीत चुकी है। उन्होंने वसवी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। फ़िलहाल वो एक FIX सर्टिफिकेशन इंजीनियर के तौर पर काम करती हैं। मानसा को किताबें पढ़ना, संगीत, डांस और योगा करना काफी पसंद है। उनके पास कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन की डिग्री है।
More Stories
दुनिया के सबसे बड़े खेल के मैदान “नरेंद्र मोदी स्टेडियम” पर छिड़ा विवाद, भाजपा दे रही है सफाई, अमित शाह ने बताई स्टेडियम की खासियत
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता नरेंद्र भाटी के भाई बिजेंद्र भाटी ने की बसपा ज्वाइन, पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डीजल टैंकर ने इनोवा गाड़ी में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत