नोएडा में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-119 में दिवाली की एक कार तीन लोगों को टक्कर मारकर फरार हो गई। जानकारी के अनुसार, सेक्टर-119 स्थित एल्डिको सोसायटी के बाहर ये लोग आतिशबाजी कर रहे थे। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इस मामले में थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तीन व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है, जिनका निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
previous post