कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब तक 329 डॉक्टरों ने गंवाई जान, एआईएमए ने जारी की लिस्ट

by admin
0 comment

पूरे भारत में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 2.91 लाख लोगों की मौत हो गई है। इनमें वह लोग भी शामिल हैं, जो इस महामारी के समय दिन रात मेहनत करके लोगों को कोरोना वायरस से बचाने की कोशिश कर रहे है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसके अनुसार बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की दूसरे दिन लहर में पूरे भारत में अभी तक 329 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक 329 डॉक्टरों की जान चली गई है। इन डॉक्टरों ने काफी मेहनत और लगन के साथ हजारों लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त करवाया है। इन डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही दिन रात मेहनत कर लोगों की सेवा की है। इस दौरान जब यह खुद कोरोना संक्रमित हो गई तो फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी थी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अपनी जान गवाने वाले 329 डॉक्टरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। एक अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा बिहार में रहने वाले डॉक्टरों ने जान गवाई है। जारी सूची के मुताबिक सबसे ज्यादा बिहार राज्य में 80 डॉक्टरों की मौत हुई। दूसरे नंबर पर दिल्ली में 73 डॉक्टरों की मौत हुई है। तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 41 डॉक्टरों की मौत हुई है। चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश में 22 डॉक्टरों की मौत हुई है।

About Post Author