ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुआ द सबसे बड़ा साइकिल जाएनट (Giant) ब्रांड का 40KM का राइड

by Priya Pandey
0 comment

आज दिनाँक 29 जनवरी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी से सूरजपुर पक्षी विहार तक की 40 KM की एक राइड जायंट Giant साइकिल ब्रांड एवम् राजेश साइकिल साइक्लो फिट के तरफ़ से की गई । इस राइज के लीडर नोएडा एन सी र के सीनियर ऐक्टिव राइडर ,G-NAR Cycle ग्रुप के एडमिन , GRC लीड राइडर रितेश मिश्रा के नेतृत्व में हुईl जिसमे 100 से भी अधिक संख्या में साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया।इस राइड के मुख्य अतिथि नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार थे जिन्होंने राइड को Flag off करके राइड की शुरुआत की। अभिषेक कुमार ख़ुद भी एक ऐक्टिव साइक्लिस्ट, रनर हैं।

इस राइड में दिल्ली नोएडा गाज़ियाबाद से अलग अलग साइकिल ग्रुप के राइडर्स भी जुड़े। इसमें मुख्य रूप से NECC, G-NAR, SWAG,NCC, AAE Etc जैसे बड़े साइकिल ग्रुप ने हिस्सा लिया इस राइड के मार्शल राजेश गिरधर,रोबिन तिवारी , पंकज परमार जसदीप सिंह, भावना गौड़, गुरमीत सिंह , सोमनाथ सिंह, दीपक शर्मा , बरनाली, राधव आशु, ईश्वर, दीपक सिंह राजू एवम् रणधीर तोमर थे।

About Post Author