पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में 6 केस दर्ज, ये है वजह

by Priya Pandey
0 comment

लोकसभा चुनाव से पहले भोजपुरी स्टार व काराकाट सीट से लोकसभा उम्मीदवार पवन सिंह को झटका लगा है। दरसल, पवन सिंह आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को रोहतास के 6 थानों में प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रोहतास जिला के अलग-अलग थानों में पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के लगभग 6 मामले दर्ज किए गए हैं। रोहतास पुलिस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।दरअसल, काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश करने वाले पवन सिंह ने मंगलवार को 100 किमी के रोड शो के साथ अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया था। उन पर आरोप है कि रोड शो के दौरान आवश्यकता से अधिक वाहन का उन्होंने उपयोग किया। जिसको लेकर भोजपुरी अभिनेता पर केस दर्ज किया गया है।

बता दें, पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े होने वाले हैं जिसको लेकर पहली बार वे मंगलवार को रोड शो किया। जिस जिस थाना क्षेत्र से पवन सिंह का रोड शो गुजरा, उन थाना में पवन सिंह के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा आचार संहिता की उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट, बिक्रमगंज, संजौली आदि थानों में यह मामले दर्ज किए गए हैं।

About Post Author