महाराष्ट्र के सोलापुरमें SUV और सीमेंट मिक्सर ट्रक के बीच टक्कर, 6 की मौत

by Priya Pandey
0 comment

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक एसयूवी और सीमेंट मिक्सर ट्रक के बीच टक्कर हो गई।  इस हादसे में छह तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है, जब सभी तीर्थ यात्री पंढरपुर और अक्कालकोट से दर्शन करके लौट रहे थे।एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में पांच महिलाएं और एक बच्चा है। उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे अक्कालकोट तहसील के पास की है। तीर्थयात्रियों को लेकर यह एसयूवी कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के अलांद लौट रही थी। सभी तीर्थयात्री सोलापुर जिले के तीर्थ स्थल पढ़रपुर और अक्कालकोट में दर्शन करके घर लौट रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि रास्ते में सोलापुर की ओर जा रहे सीमेंट मिक्सर ट्रक से एसयूवी की टक्कर हो गई। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पांच महिलाओं और एक बच्चे को अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 11 अन्य (तीन महिलाएं और आठ पुरुष) घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।

About Post Author