संसद में हंगामे के चलते 6 सांसदों को किया गया दिनभर के लिए निलंबित

by MLP DESK
0 comment

विपक्षी दलों के हंगामें के चलते संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही लगतार बाधित हो रही है। बुधवार को इसी हंगामे का हिस्सा बने 6 विपक्षी सांसदों को उनके ‘अनुचित आचरण’ के चलते दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया।

 

 

राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू ने सभी 6 सांसदों को आज पूरे दिन के लिए संसद छोड़कर जाने को कहा है। बता दें कि इन सांसदों का निलंबन नियम 255 के तहत किया गया है।

विपक्षी दलों के ये सांसद सदन के बाहर प्लेकार्ड लेकर हंगामा कर रहे थे जिससे सदन कि कार्यवाही बाधित हो रही थी। चेयरमैन वेंकैया नायडू के बार-बार कहने के बावजूद उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर ऐसा करना जारी रखा। सभापति ने प्लेकार्ड लेकर हंगामा कर रहे सांसदों की सूची माँगी थी जिसे राज्यसभा सचिवालय ने उन्हें सौंपा। इस सूची में सांसद शांता क्षेत्रीय, डोला सेन, अर्पित घोष, नदीमुल हक़, अबीर रंजन बिश्वास और मौसम नूर के नाम शामिल थे। ग़ौरतलब है कि यह सभी सांसद तृणमूल कांग्रेस पार्टी के हैं।

About Post Author