श्रीकांत त्यागी मामले में इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड:पीड़िता को मिली सुरक्षा, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी पर योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया। सोसाइटी में त्यागी के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। त्यागी ने फ्लैट में जाने के लिए सोसाइटी के बेसमेंट से सीढ़ी बनवा रखी थी। टीम ने उसे भी तोड़ दिया है।

सीएम योगी ने गृह विभाग से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। साथ ही, गनर देने से लेकर हर बिंदु की जांच करने, दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों सहित आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पीड़िता को सुरक्षा में दो पीएसओ लगाए गए: एडीजी
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा,”प्रभारी निरीक्षक और घटना के बाद सोसाइटी में सुरक्षा के लिए लगाए गए एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। सोसाइटी में जाने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। पीड़िता को दो पीएसओ दिए गए हैं।”

त्यागी की गिरफ्तारी के लिए STF और पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं। उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया है। त्यागी की प्रेमिका को भी हिरासत में लिया गया है। नोएडा के भंगेल मार्केट में त्यागी की 40 दुकानें और धर्मकांटा है। पैमाइश के बाद 10 अवैध दुकानें ढहाई जाएंगी। बाकी पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

त्यागी के 6 गुर्गों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
श्रीकांत त्यागी के 6 गुर्गों को पुलिस सोमवार को कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। ओमेक्स सोसाइटी में रविवार रात त्यागी के 15 गुर्गे घुस आए थे। उन्होंने यहां लोगों पर पत्थरबाजी की और मारपीट भी की। अवैध निर्माण को लेकर श्रीकांत त्यागी की सोसाइटी की एक महिला और उसके पति से झड़प हुई थी। त्यागी ने दोनों को गालियां दी थीं और धमकाया था।

त्यागी से जुड़े बड़े अपडेट्स…

  • सूरजपुर के सीजेएम कोर्ट में श्रीकांत त्यागी ने सरेंडर के लिए अर्जी लगाई है। सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तारीख मिली है।
  • ओमेक्स सोसायटी से गिरफ्तार गाजियाबाद के रहने वाले नितिन त्यागी, लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, चर्चिल राणा, प्रिंस त्यागी और रवि पंडित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
  • अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया, ‘सीएम दफ्तर से श्रीकांत त्यागी की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। सुरक्षा देने वालों और पैरवी करने वालों पर कार्रवाई होगी।’

About Post Author