रविवार को देर रात रबूपुरा क़स्बे के मोहल्ला शहीद नगर में अचानक से एक आहत में आग लग गई। आग लगने से कमरे में बंधे करीब 7 पशुओं की जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ जांच की है। लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हादसे के बाद पशुपालक के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी आजीविका पशुओं से ही चलती है। पूरे परिवार के लोग दिनभर पशुओं की देखभाल में लगे रहते हैं। जिसके बाद परिवार के लोग काफी परेशान है। पीड़ित परिवार का कहना है कि करीब 3 लाख रुपये की कीमत के पशु आग की चपेट में आकर मर गए है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आग किन कारणों से लगी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। साथ ही पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस बारे में रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। फॉरेंसिंग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।