दिनाँक 2 जुलाई को नोयडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर , 7X वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स ने #LiFE लाइफ स्टाइल फ़ॉर इन्वाइरनमेंट के तहत सेक्टर 100/104 पर रेडलाइट ऑन इंजिन ऑफ और सड़क सुरक्षा अभियान चलाया।
एक तरफ जहाँ आज हर जगह पर्यावरण को बचाने की मुहिम चल रही जिसमे वायु प्रदूषण का एक महत्वपूर्ण योगदान है।ऐसे में वाहन द्वारा किया जाने वाले प्रदूषण का भी बहुत ज्यादा योगदान होता है। आज के इस अभियान में रेड लाइट ऑन होने पर वाहनों के इंजिन को बंद करने के बारे में बताया गया।
साथ ही यातायात नियम के प्रति लोगो को सचेत रहते हुए इसे सख्ती से पालन करने हेतु भी बताया गया।
आज के इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस से राकेश कुमार , प्रदीप कुमार, पवन कुमार और ओंमकार सिंह तथा वहां तैनात यातायात कर्मियों का सहयोग मिला।