7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक के साथ मिलकर चलाया दुर्घटना मुक्त अभियान

by Priya Pandey
0 comment

7X वेलफेयर टीम ने नोयडा ट्रैफिक के साथ मिलकर दुर्घटना मुक्त अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज सेक्टर 105 के चौराहे पर सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता अभियान चलाया। वैसे तो नोयडा में सड़क सुरक्षा अभियान टीम मिलकर लगातार पिछले कुछ वर्षों से कर रही है और लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।

अभियान में ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से लोगो को जागरूक करते हुए नोयडा को दुर्घटना मुक्त बनाने का प्रयास सफल बनाने का प्रयास करती रहेगी जिससे आय दिन होने दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। आज के इस अभियान में सेक्टर 105 के चौराहे पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राकेश यादव , दिनेश कुमार और वहां उपस्थित यातायात टीमका सहयोग प्राप्त हुआ। साथ इस वहां उपस्थित समान बेचने वालो को भी इस अभियान का हिस्सा बनकर उन्हें भी जागरूक किया गया ।

 

About Post Author