85 घंटे का बचाव ,मुश्किल समय बीत जाएगा : ज़ेलेंस्की के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए यूक्रेन के रक्षा मंत्री

by MotherlandPost Desk
0 comment

 ओलेक्सी रेज़निकोव ने रविवार को राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ एक सेल्फी ट्वीट की । उन्होंने लिखा कि “85 घंटे का बचाव, हमारे रक्षकों को तोड़ना असंभव है, कीव का हथियार छोड़ना असंभव है । समय कठिन है लेकिन बीत जाएगा, हम पहले से ही जीत रहे हैं । इसलिए कब्ज़ा करने वालों को घर जाने की सलाह देते हैं, अभी देर नहीं हुई है।”

ये ज़ज्बा ही यूक्रेन को अब तक रूस जैसे बड़े और शक्तिशाली देश के सामने टीके रहने में मदद कर रहा। हम सब जानते हैं कि लीडर का मजबूत रहना जरूरी है। हौसला वहीं से मिलता है। यूक्रेन नुकसान के बावजूद रूसी सैनिकों से खूब लड़ रहा है। रूस की पुतिन सरकार ने यूक्रेन और दुनिया की मुश्किलें और बढ़ा दी है। दरअसल,रूस ने मास्को में न्यूक्लियर मिसाइल को बाहर निकाल स्थापित कर दिया है।जिससे दुनिया को परमाणु आक्रमण की आशंका रूस की ओर से बढ़ गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

About Post Author