माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम साबरमती जेल पहुंची है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ के 20 जवान हथियारों से लैस होकर पहुंचे हैं। उमेश पाल किडनैपिंग केस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाना है। इस केस में अतीक अहमद का भी नाम है।
उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने जजमेंट 17 मार्च को रिजर्व किया था। इस मामले में 28 मार्च को स्पेशल कोर्ट का फैसला आएगा। कहा जा रहा है कि इसी मामले में अतीक अहमद को 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में भी उससे पूछताछ करने के लिए भी अतीक को यूपी लाया जा रहा है।
बता दें की बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में बीजेपी नेता उमेश पाल की हत्या हुई थी। प्रयागराज में हुए इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के परिवार को आरोपी बनाया गया है। दावा किया जा रहा है कि माफिया के गैंग द्वारा साजिश रची गई थी और उसके बाद उमेश पाल की हत्या की गई थी।

