मेहुल चौकसी ने जताया दुःख, कहा सोचा नहीं था कि मेरी संपत्ति जब्त होगी।

by Sachin Singh Rathore
0 comment

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी एंटीगुआ बारबुडा पुहंच गया। उसे ख़राब स्वास्थ्य के चलते अंतरिम जमानत मिली है।

मीडिया से बातचीत में भगोड़े मेहुल चोकसी ने कहा कि मैं सोच भी नहीं सकता कि भारत में मेरी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और मेरा कारोबार बंद कर दिया जाएगा। मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि भारत की एजेंसियां मेरे अपरहण की साज़िश रचेंगी। हालांकि मैं घर वापस आ गया हूँ लेकिन शारीरिक और मानसिक रुप से मैं अभी भी ठीक नहीं हुआ हूँ।

भारत आकर अपनी बेगुनाही साबित करूंगा

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने कहा कि मैंने कई बार भारतीय जांच एजेंसियों से एंटीगुआ आकर पूछताछ करने की अपील की लेकिन वे नहीं आए। मेरे अपहरण के बाद पिछले 50 दिनों से मेरी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। मैं भारत में अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हूं फिर भी मैं अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए भारत लौटने के बारे में सोच रहा हूं।

दिमाग की बीमारी के चलते मिली अंतरिम जमानत

मेहुल चोकसी के वकीलों ने जमानत के लिए सीटी स्कैन और मेडिकल रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की थी। रिपोर्ट में उनके ‘हेमाटोमा’ बीमारी बताई जो मस्तिष्क से संबंधित बीमारी है। उधर कोर्ट ने भी मेडिकली फिट होने के बाद वापस केस का सामना करने के लिए डोमिनिका आने की शर्त लगाई है इस पर मेहुल चोकसी के वकील मां गए। बता दें कोर्ट ने चोकसी को 10 हजार ईस्टर्न कैरेबियन डॉलर (करीब पौने तीन लाख रुपए) जमानत राशि के रूप में देने के बाद अंतरिम राहत दी थी।

13,500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी है मेहुल चोकसी

हीरा कारोबारी भगौड़ा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये का मोस्टवांटेड है। बता दें 23 मई को चोकसी एंटीगुआ बारबुडा से लापता हो गया था। बाद में एंटीगुआ बारबुड़ा के पड़ोसी देश डोमिनिका ने गैरकानूनी तरीके से देश में दाखिल होने के कारण इसको गिरफ्तार कर लिया था।

About Post Author