मणिपुर में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हिंसा की घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। क्षेत्रिगांव विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार वाहेंगबाम रोजित को गोली मार दी गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने उनपर गोली चला दी। घटना के बाद गंभीर हालत में वाहेंगबाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात 26 फरवरी करीब 11 बजे की है। दो स्कूटी सवार हमलावरों ने वाहेंगबाम पर एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दी और फिर फौरन फरार हो गए। जब यह घटना हुई तब सशस्त्र सुरक्षाकर्मी और बड़ी संख्या में चुनाव एजेंट और वाहेंगबाम के समर्थक घटनास्थल पर मौजूद थे। क्षेत्रिगांव उन 38 निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल है, जहां सोमवार को पहले चरण के लिए मतदान होना है। इस घटना के मद्देनजर अस्पताल और क्षेत्रिगांव विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।