उत्तर प्रदेश में नोएडा जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित टायर बनाने वाली एक फैक्टरी में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री का आधे से ज्यादा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के अनुसार, सूचना मिलते ही एक दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फैक्ट्री में रबड़ और अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया। लगभग 8 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, टायर की मौजूदगी के कारण कुछ स्थानों पर अभी भी धुआं निकल रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौक ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित ‘एमआरएल टायर’ की फैक्टरी में रात करीब साढ़े 10 बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। यह फैक्टरी ‘साइड बी’ औद्योगिक क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। सीएफओ ने बताया कि दमकल की गाड़ियां शुक्रवार देर रात से आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं और अभी तक 80 प्रतिशत आग पर काबू पाया जा सका है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।