ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लगने की खबर है। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पानें में जुटी। बताया जा रहा है कि केमिकल प्लांट में आग लगने से धमाके भी हुए। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।फैक्ट्री में सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकल की 32 गाड़ियों ने घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार तड़के तकरीबन 3 बजकर 35 मिनट पर 112 पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग दुजाना रोड पर स्थित श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट में लगी थी त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई।
दमकल विभाग की 32 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग किन कारणों से लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है।