आगरा में बुधवार दोपहर में एक दर्जन दुकानों में भीषण आग गई। इस अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान होने की संभावना हैं। आग इतनी भीषण है कि कई किलोमीटर तक आसमान में धुएं के गुबार उड़ते दिखाई दिए। आसमान में काला धुंआ और बाजार में चीख पुकार मच गई। मौके पर फायर बिग्रेड की दमकलें पहुंच गई हैं। सैंकडों लोगों की भीड़ रोजान मार्केट में रहती है। सकरी सड़क होने के चलते फायर बिग्रेड को पहुंचने में समय लगा।घटना दोपहर करीब चार बजे की है। सिंधी मार्केट की एक दुकान में लगी आग की लपटों ने आसपास कई दुकानों को चपेट में ले लिया। व्यापारी जब तक आग पर काबू करने का प्रयास करते, आग आसपास की अन्य दुकानों तक फैल चुकी थी। उससे निकलने वाली विकराल लपटों से रास्ता अवरुद्ध हो गया। लोग दहशत में आ गए।