प्रयागराज में बीती रात को जमीनी विवाद के चलते एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। कांग्रेस नेता के परिजनों ने उसके मामा पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
कनिहार गांव निवासी अकरम यूथ कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष है। उसके अलावा अकरम अपने मामा रईस के साथ प्रॉपर्टी का काम भी करते है। दोनो मामा और भाजे में कुछ जमीन के रूपए को लेकर विवाद चल रहा था। अकरम के परिजनों ने बताया कि, मंगलवार की देर रात को किसी की काॅल आई। जिसके बाद अकरम काॅल पर बात कर रहे व्यक्ति से मिलने के लिए मस्जिद पर चला गया। वहां पर अकरम की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि, अकरम को 5 गोलियां लगी है। अकरम को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात है। परिजनों का कहना है कि अकरम के मामा ने ही उसकी हत्या करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
प्रतापगढ़ से 10 करोड़ की अवैध शराब और सामग्री पकड़ी गई, JCB लगानी पड़ी
मेरठ में रेप की वारदात,पीड़िता ने की आत्महत्या
इलाहाबाद और लखनऊ उच्च न्यायालय रहेंगे बंद, जाने क्यों
उत्तर प्रदेश में सनसनीखेज मामला, चाची-भतीजे के बीच थे अवैध संबंध, अब दोनों का मिला शव, जानिए पूरा मामला
दिल्ली में सनसनीखेज मामला, व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या