पाकिस्तान के पेशावर में बंदूकधारियों ने की सिख हाकिम सतनाम सिंह की गोली मारकर हत्या

by MLP DESK
0 comment

गुरुवार को पाकिस्तान के पेशावर में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक सिख हाकिम की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

BBC

 

पुलिस ने बताया कि हाकिम सरदार सतनाम सिंह पर चार गोली उन बंदूकधारियों द्वारा चलाई गई।

समाचार एजेंसी बीबीसी के मुताबिक़ अज़ीजुल्लाह खान ने बताया है कि 45 वर्ष के सतनाम सिंह काफ़ी मशहूर हकीम थे। सिख समुदाय के प्रमुख चेहरों का कहना है कि सतनाम एक काबिल और अपने समुदाय के जाने-माने व्यक्ति थे।

वे पेशावर के चारसद्दा रोक पर अपनी क्लिनिक चलाते थे। साथ ही सतनाम पेशावर के अलावा हसन अब्दाल और रावलपिंडी में भी मरीज़ों का इलाज करते थे।

पुलिस के अनुसार हत्यारे मौके से फ़रार होने में सफल रहे। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम इलाक़े की नाकेबंदी कर दी है और दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी कर रहे हैं। बता दें कि फ़िलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

 

About Post Author