द कश्मीर फाइल्स पर बोले अभिषेक बच्चन, जानिए क्या कहा

by Priya Pandey
0 comment

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की जबरदस्त चर्चा है। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म कमाल की कमाई कर रही है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सभी लोग पसंद कर रहे है। अब तक फिल्म के लिए कई सिलेब्स बोल चुके हैं इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जिन्होंने फिल्म देखी तक नहीं। इनमें अक्षय कुमार और आमिर खान भी शामिल हैं। इसी बीच अब अभिषेक बच्चन ने भी तारीफ की है। हालांकि उन्होंने यह मूवी देखी नहीं लेकिन उनका कहना है कि फिल्म अच्छी न होती तो कभी नहीं चलती। अभिषेक ने फिल्म पर जो बोला है, उसके लिए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनका शुक्रिया अदा किया है।

अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है। वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच टाइम्स नाऊ नवभारत से बातचीत में उन्होंने द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की। उनसे पूछा गया कि क्या सिनेमा सियासी मसलों का हल हो सकता है? इस पर अभिषेक बोलते हैं, क्यों नहीं। जब पूछा जाता है, किस तरह से? इस पर अभिषेक जवाब देते हैं, निर्भर करता है कि इसे इंटरप्रिट किस तरह से किया गया। जैसे मैंने पहले भी कहा था कि आपकी मंशा सही होनी चाहिए।

अभिषेक आगे बोलते हैं, अगर इंटेशन ठीक है तो सब ठीक है। अगर फिल्म अच्छी हो तब भी लोग देखेंगे। आप द कश्मीर फाइल्स के बारे में बात कर रहे थे। हम लोग बीते दो-तीन दिन से यही बात कर रहे हैं कि आप इसका राजनीतिकरण करें, कम्युनलाइज करें यह आपकी राय है लेकिन फिल्म अच्छी नहीं होती तो नहीं चलती। कोई और वजह नहीं है इसके चलने की। इससे आप अलग-अलग मतलब निकाल सकते हैं। फिर भी यह मेरे बोलने की जगह नहीं है क्योंकि मैंने फिल्म देखी नहीं है। लेकिन मैंने किसी के मुंह से यह नहीं सुना कि यह बुरी फिल्म है। सिनेमा की बस यह सच्चाई है, अगर कोई फिल्म बिजनस अच्छा रही है तो फिल्म अच्छी होनी चाहिए, वर्ना फिल्म नहीं चलेगी। अभिषेक के वीडियो को शेयर करके विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनका शुक्रिया अदा किया है।

About Post Author