आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्हें 15 करोड़ रुपए का रिश्वत ऑफर दिया गया था। इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) की टीम जांच के लिए भेजी गई है। इस मुद्दे पर आज सुबह 11.30 बजे सभी 70 कैंडिडेट्स की मीटिंग बुलाई थी।केजरीवाल के आरोपों के बाद भाजपा ने LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपों की जांच की मांग की। इसके बाद LG ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को मामले की जांच का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACB की टीम केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंच गई है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 6 फरवरी को 3 एजेंसियों का एग्जिट पोल आने के बाद यह आरोप लगाए। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को 60.54% मतदान हुआ। केजरीवाल के घर ACB टीम के पहुंचने के बाद सांसद संजय सिंह भी वकीलों की टीम लेकर पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ACB की टीम केजरीवाल के लीगल टीम के साथ बैठी है। संजय सिंह का बयान रिकॉर्ड हो गया है। संजय का कहना है कि ACB की टीम बिना पूर्व नोटिस के आई है और जब से पहुंची है।
दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि 16 उम्मीदवारों को खरीदने के लिए फोन आया है और प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है। यही आरोप AAP के सांसद संजय सिंह ने भी लगाए थे।