सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सबसे पुराने औद्योगिक संगठन नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में संगठन से जुड़े 3600 फैक्ट्री-कंपनी को सर्कुलर जारी कर दिया है, कहा है कि बिना हेलमेट काम पर आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। उन्हें हेलमेट लगाने पर बाध्य किया जाए, यदि उनके साथ पीछे की सीट पर भी कोई बैठकर आता जाता है, तो उससे भी हेलमेट का प्रयोग कराया जाए। यदि वह न माने तो उनका एक दिन का वेतन काट लिया जाए।नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि कारोबारियों को पत्र जारी कर अवगत कराया गया है कि दोपहिया से आने वाले अधिकांश लोग हेलमेट लगाकर इकाइयों में नहीं पहुंचते हैं।
इससे सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है। ऐसे दोपहिया वाहन चालक खुद की जान खतरे में डालते हैं, साथ ही पीछे बैठकर चलने वाले लोगों की जान भी जोखिम में डालते हैं। नियमानुसार दोनों को हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन की सवारी करनी चाहिए।
ऐसे में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर इकाइयों व कंपनियों में सख्ती बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए दंड का प्रविधान किया जाए। जागरूकता के लिए फैक्ट्री-कंपनी के अंदर अभियान संचालित किया जाए। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 25 हजार औद्येागिक इकाइयां संचालित हो रही हैं, अधिकांश एमएसएमई सेक्टर से जुड़ी हैं।