साइना नेहवाल पर ‘आपत्तिजनक ट्वीट’ को लेकर चेन्नई पुलिस ने अभिनेता सिद्धार्थ को भेजा समन

by Priya Pandey
0 comment

अभिनेता सिद्धार्थ को चेन्नई पुलिस ने बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के खिलाफ उनकी ‘आपत्तिजनक ट्वीट’ के संबंध में समन भेजा है। चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल ने बताया कि हैदराबाद पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद अभिनेता को समन जारी किया गया था। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ के खिलाफ कोई आपराधिक कार्रवाई नहीं की जाएगी और कानूनी राय के अनुसार उन्हें केवल मानहानि के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

चेन्नई के कमिश्नर ने कहा कि “हैदराबाद पुलिस में दर्ज एक शिकायत के बाद, हमने अभिनेता सिद्धार्थ का बयान दर्ज करने के लिए एक समन जारी किया है। कानूनी राय के अनुसार, केवल मानहानि के लिए कार्रवाई की जा सकती है और उनके खिलाफ कोई आपराधिक कार्रवाई नहीं की जा सकती है”

साइना ने प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में हुई लापरवाही पर किया था ट्वीट

आपको बता दें की साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी में हुई लापरवाही पर ट्वीट किया था। इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सिद्धार्थ को खूब लताड़ा था। मामले के महिला आयोग जाने के बाद सिद्धार्थ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

सिद्धार्थ ने साइना से मांगी था माफी

इस मामले पर सिद्धार्थ ने कहा था कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है। खुद पर एफआईआर दर्ज होने के बाद सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल से माफी मांगी थी। उन्होंने ट्विटर पर ही अपना माफीनामा पोस्ट किया था। सिद्धार्थ ने माफीनामे में कहा था कि उन्होंने मजाक किया था, जो सही नहीं बैठा।

About Post Author