मुश्किल में फंसी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

by Priya Pandey
0 comment

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं। तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले एप पर IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में समन भेजा है। अवैध स्ट्रीमिंग की वजह से वायकॉम को करोड़ों का नुकसान हुआ है, इसी मामले में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस को समन भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल महाराष्ट्र साइबर सेल में पेश होने के लिए कहा गया है।न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्टर तमन्ना भाटिया को IPL 2023 के फ्येरप्ले एप पर अवैध स्ट्रीमिंग से कनेक्शन के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। जिससे वायकॉम को करोड़ों का नुकसान हुआ है। एक्ट्रेस को महाराष्ट्र साइबर के सामने 29 अप्रैल से पहले पेश होने के लिए कहा गया है।

बता दें की अभिनेता संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे. इसके बजाय, उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा था और कहा था कि वह समन में दी गई तारीख पर भारत में नहीं थे’.

About Post Author