कोल्डप्ले और दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर एक्शन में एड, 5 राज्‍यों में छापेमारी

by Priya Pandey
0 comment

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्‍डप्‍ले’ के म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट के टिकटों की हेराफेरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। ED ने इस मामले में पांच राज्यों – दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। एजेंसी ने यह कदम अलग-अलग राज्यों में फर्जी टिकट बिक्री से संबंध‍ित कई FIR दर्ज होने के बाद उठाया है। ईडी ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि इन कॉन्सर्ट के टिकटों की जमकर कालाबाजारी की गई है। इसके साथ ही ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।‘बुक माई शो’ ने फर्जी टिकटों की बिक्री को लेकर कई संदिग्धों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। इसमें आरोप लगाया गया कि ये आरोपी बेहद अध‍िक कीमत पर नकली टिकट बेच रहे हैं। ईडी ने मनी लॉन्‍ड्र‍िंग एक्‍ट-2002 (PMLA) के तहत इसकी जांच शुरू की है और पांच राज्यों में 13 से अधिक जगहों पर छापेमारी कर तलाशी ली। एजेंसी ने इस घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड जैसी कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की हैं।

जांच एजेंसी ने अपने बयान में कहा, ‘देशभर के विभिन्न राज्यों में कई FIR दर्ज की गई हैं, जिसमें ‘बुक माई शो’ द्वारा दर्ज की गई एफआईआर भी शामिल है। इसमें कई संदिग्धों के खिलाफ कॉन्सर्ट में जाने वालों का शोषण करने का संदेह है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि ये लोग इन प्रतिष्ठित कॉन्सर्ट की अध‍िक मांग का फायदा उठाते हुए नकली टिकट बेचने और कीमतों में भारी वृद्धि करने में लगे हुए हैं।’

About Post Author