नोएडा के पुलिस नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों से एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रणविजय सिंह की तबीयत खराब चल रही थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी कोविड-19 जांच करवाई। जांच के बाद पता चला है कि गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रणविजय सिंह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

अंकुर अग्रवाल ने बताया कि रणविजय सिंह आईपीएस में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा उनके संपर्क में आने वाले लोगों और पुलिसकर्मियों से अपनी कोविड-19 जांच करने की अपील की गई है।