शिकायत दर्ज होने के बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, “मैं बस माफी मांगना चाहता हूं”

by Priya Pandey
0 comment

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में परिवार पर विवादित टिप्पणी की। जिसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में विवादित टिप्पणी का आरोप है। अपनी कथित अश्लील टिप्पणी पर विवाद बढ़ता देख रणवीर ने अब माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। इसमें माफी भी वे पूरी अकड़ के साथ मांगते दिख रहे हैं।रणवीर इलाहाबादिया ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) से एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में वे कह रहे हैं, ‘शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में मैंने जो कुछ भी कहा, वह नहीं कहना चाहिए था। आई एम सॉरी’। रणवीर ने कहा, ‘मैंने जो कुछ भी कहा, वह अनुचित था। मजाकिया नहीं था। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। हालांकि, मैं इस बारे में कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। न ही जो कुछ भी हुआ है, उसके पीछे की वजह पर कोई चर्चा करूंगा। मैं सिर्फ अपनी गलती मान रहा हूं। पॉडकास्ट हर उम्र के लोगों ने देखा। यह जिम्मेदारी इतने हल्के में नहीं लेनी चाहिए थी’।

रणवीर ने आगे कहा, ‘इस पूरे अनुभव से यही सबक लिया है कि इस प्लेटफॉर्म को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। वीडियो से असंवेदनशील कंटेंट को हटाने को कहा गया है। मैं माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि इंसानियत के नाते आप मुझे माफ करेंगे’।

About Post Author