भारतीय वायुसेना का एक मिग विमान सोमवार को क्रैश उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा (Agra) में हो गया। जिले के कागारौल क्षेत्र में बघा सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में विमान के गिरते ही आग लग गई। विमान के क्रैश होने से पायले उसके पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकल गए। वहीं, दुर्घटना किन कारणों से हुई, इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बताया गया कि ग्वालियर में वायुसेना की एक्सरसाइज चल रही है, वहीं से विमान ने उड़ान भरी थी।
विमान क्रैश होने के समय उसमें 2 पायलट मौजूद थे। पायलट और को-पायलट दोनों ने आग लगने के कुछ ही सेकेंड बाद एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर लिया। विमान से निकलने के बाद इंडियन एयर फोर्स के इन दोनों पायलटों ने करीब 2 किलोमीटर दूर पैराशूट के जरिए लैंडिग की। आगरा के कागारौल इलाके में सोनिगा गांव के पास लहराते हुए गिरा।
गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ी क्षति हो सकती थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह मिग-29 विमान था, जो पंजाब के आदमपुर से उड़ा था। फिलहाल घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया है।
प्लेन क्रैश होने और आग लगने की सूचना पर पुलिस, सेना और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों धधकते फाइटर प्लेन की आग पर काबू पाया। इसके बाद सेना और एयरफोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। फाइटर प्लेन के आसपास बेरिकेटिंग लगा दी। वहीं, जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए।