पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बने हैं। BCCI ने मंगलवार रात को जारी एक मीडिया ब्रीफ में अगरकर के सिलेक्टर बनने का ऐलान किया, हालांकि बोर्ड ने अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने की तैयारी पहले ही कर ली थी। चेतन शर्मा को हटाए जाने के बाद से टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर का पद खाली था। उनकी जगह शिव सुंदर दास को इंटरिम सिलेक्टर बनाया गया गया था।45 साल के पूर्व गेंदबाज ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की जगह ली है। शर्मा को एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद हटाया गया था। जिसमें वे फिटनेस के लिए भारतीय क्रिकेटर्स के इंजेक्शन लेने का दावा करते हुए सुने गए थे। नई सिलेक्शन कमेटी में शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत शामिल हैं।
बता दें की अजित अगरकर ने 26 टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 191 वनडे मैच खेले हैं। वह 1999, 2003 और 2007 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह 2007 विश्व टी20 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे। वनडे में सबसे तेज भारत की तरफ से फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अजीत के नाम ही दर्ज है।