अजित पवार बने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर दी जानकारी

by Priya Pandey
0 comment

महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा जारी है। बुधवार को शरद पवार गुट और अजित पवार गुट की बैठक हुई। इस दौरान अजित पवार ने शरद पवार को उनकी बढ़ती उम्र का तकाजा देते हुए पार्टी की कमान सौंपने की मांग की। वहीं, अजित पवार ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर एनसीपी का नाम और निशान मांगा है।अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग को बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सदस्यों के द्वारा 30 जून 2023 को भारी बहुमत के साथ एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें अजित पवार को NCP का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही यह भी बताया गया है कि प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष थे और अभी भी बने हुए हैं। एनसीपी ने अजित पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी विधायक दल का नेता नियुक्त करने का भी फैसला किया है।

अजित पवार और शरद पवार गुट की मुंबई में बैठक हुई। अजित पवार की बैठक में एनसीपी के 35 विधायकों और पांच एमएलसी के शामिल होने का दावा किया गया। वहीं, शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में तीन एमएलसी और पांच सांसद भी मौजूद रहे। बैठक में जो विधायक शामिल हुए वो अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लाहामाटे, प्राजक्त तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, चेतन विट्ठल, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप और देवेंद्र भूयर थे।

About Post Author