Akanksha Dubey Case: भोजपुरी गायक समर सिंह को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

by Priya Pandey
0 comment

भोजपुरी सिंगर समर सिंह को आकांक्षा दुबे की खुदकुशी के मामले में बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समर सिंह की जमानत की मंजूर दे दी। अकांक्षा दूबे की मां की तरफ से वाराणसी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समर सिंह की जमानत की मंजूर।निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद सिंगर समर सिंह की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई गई थी। समर सिंह ने याचिका में खुद को निर्दोष बताया था, उनकी तरफ से कहा गया कि वह बेगुनाह है और उसे साजिशन इस मामले में फंसाया गया है। कोर्ट ने मामले में साक्ष्य और परस्थितियों को देखते हुए याची को जमानत दी है। साथ ही ट्रायल में सहयोग का भी निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दूबे की वाराणसी के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में 24 मार्च को शव पाया गया था। अकांक्षा दूबे की मां की तरफ से समर सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद समर सिंह को 8 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत ने समर सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। समर सिंह ने फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया था। कई दिनों तक चली सुनवाई के बाद आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समर सिंह को सशर्त जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।

About Post Author