नोएडा दौरे पर अखिलेश यादव, बोले- योगी सरकार ने बजट में कुछ नहीं दिया

by Priya Pandey
0 comment

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नोएडा दौरे पर हैं। जहां वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता भारी मात्रा में मौजूद हैं। वहीं सुरक्षा के नजरिए से नोएडा पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।यहां जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने बीजेपी को महंगाई और जतीय जनगणना के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा-मैं विधानसभा का सत्र छोड़कर आया हूं। राज्यपाल का अभिभाषण भी आपने सुना और पढ़ा होगा। बीजेपी वाले जाने कहां से रटकर आ गए हैं वन ट्रिलियन इकोनॉमी। सीएम से लेकर नेताओं से पूछे कि कैसे? मैं नहीं समझता हूं कि ये हो सकता है। जापान, अर्जेटिना, अमेरिका, न जाने कहां-कहां गए। हमें लगा कुछ लाएंगे। अभी पता चला कि न वो कुछ लेने गए थे, न देने। वो सिर्फ निमंत्रण देने गए थे। बजट को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने बजट में कुछ नहीं दिया।

About Post Author