अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी पर कसा तंज, जानें क्या कहा

by Priya Pandey
0 comment

उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण को चुनाव होना अभी बाकी है। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विवटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बुलडोजर बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे। इस वीडियो में दो जेसीबी दिख रही हैं, जिस पर एक युवक साइकिल जम्‍प कराते हुए करतब दिखाता नज़र आ रहा है।

इसके पहले भी अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर ऐसा हमला किया है। वह योगी को बुलडोजर बाबा के नाम से संबोधित कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के छह चरणों के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी का दावा है कि भाजपा का सूफड़ा साफ हो गया है और सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

उधर, राजनीतिक दल और नेता सातवें चरण के लिए प्रचार अभियान में जुट गए हैं। भाजपा की ओर से पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी और तमाम बड़े नेता सातवें चरण के मतदान वाले अन्‍य इलाकों में प्रचार कर रहे हैं। उधर, अखिलेश यादव भी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर भाजपा पर हमले में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों ओर से जमकर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाए जा रहे हैं। इन आरोप-प्रत्‍यारोपों के बीच बुल्‍डोजर भी इस बार के चुनाव प्रचार अभियान का हिस्‍सा है।

About Post Author