Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: आलिया और रणवीर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज

by Priya Pandey
0 comment

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आगामी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का फैंस बेसब्री देख रहे हैं। करण जौहर के डायरेक्शन में 7 साल बाद कमबैक को लेकर जहां ये फिल्म सुर्खियों में है वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी। हाल ही में फिल्म का पहला गाना तुम क्या मिले रिलीज किया गया था। वहीं, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के इस गाने ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया। इस बीच अब मेकर्स ने 4 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्टोरी लाइन भी सामने आ गई है। ट्रेलर में ड्रामा और रोमांस दोनों देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं।

About Post Author