आलिया भट्ट ने रखा हॉलीवुड में पहला कदम

by Priya Pandey
0 comment

प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी तमाम एक्ट्रेसेज अभी तक हॉलीवुड में झंडे गाढ़ चुकी हैं। इसी क्रम में अब आलिया भट्ट भी अपना हॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। आलिया भट्ट ‘Heart Of Stone’ नाम की फिल्म में Gal Gadot के साथ काम करने जा रही हैं। टॉम हार्पर के निर्देशन में बनी ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है और फैंस इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड दिखे। तरण आदर्श ने आलिया भट्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आलिया भट्ट अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। गल गैडोट को नेटफ्लिक्स फिल्म में जॉइन करेंगी जो कि एक इंटरनेशनल स्पाय थ्रिलर फिल्म होगी। हर्ट ऑफ स्टोन को टॉम हार्पर डायरेक्ट कर रहे हैं।’ बता दें कि पिछले दिनों नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की गई थी।

हालांकि इसमें गौर करने की बात ये है कि अभी तक ये साफ नहीं है कि फिल्म की कहानी किस बारे में होगी और इसमें आलिया भट्ट को क्या रोल प्ले करना होगा।

About Post Author