फोटो लीक विवाद के बाद मीडिया से मिलीं आलिया भट्ट

by Priya Pandey
0 comment

आलिया भट्ट और पैपराजी के बीच हुए फोटो लीक विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी। हाल ही में एक्ट्रेस दो पैपराजी पर भड़क गई थीं, क्योंकि उनकी तस्वीरें तब ली गई, जब वो अपने घर पर थीं। इस घटना के बाद अब आलिया मीडिया से मिली। दरअसल, दो दिन पहले आलिया जब अपने घर पर आराम कर रही थी, तब एक पब्लिकेशन ने उनकी प्राइवेट तस्वीरें क्लिक कर ली, वो भी बिना उनकी मर्जी के। इस हरकत के बावजूद आलिया ने स्माइल करते हुए पैपराजी से मुलाकात की। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस एक्ट्रेस के सादगी की तारीफ कर रहे हैं।आलिया भट्ट को मीडिया ने मुंबई में शूट के दौरान स्पॉट किया। एक्ट्रेस अपना काम खत्म करके बाहर आईं तो उनकी मुलाकात पैपराजी से हुई। इस दौरान आलिया पिंक कलर के सूट में नजर आईं। पैपराजी से एक्ट्रेस हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए मिली। अपनी कार में जाने से पहले आलिया ने कई सारी तस्वीरें क्लिक करवाई और हाथ हिलाकर मीडिया को बाय किया।

बता दें की आलिया भट्ट ने 22 फरवरी को इंस्टाग्राम के जरिए इस घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। आलिया ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं? मैं अपने घर पर थी और एक साधारण सी नॉर्मल दोपहर बिता रही थी। मैं अपने लिविंग रूम में बैठी थी कि मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। मैंने देखा कि दो शख्स मेरे पड़ोसी की बिल्डिंग से मुझे क्लिक कर रहे हैं। किस दुनिया में ऐसा किसी के साथ करना ठीक है?’

About Post Author