The Family Man 2 Review : समाज की व्यवस्था पर तीखे सवाल करती वेबसीरीज

by Sachin Singh Rathore
0 comment

द फैमिली मैन द फैमिली मैन का दूसरा सीजन 3 जून को अमेजन प्राइम वीड‍ियो पर रिलीज कर दिया गया है ।सीरीज के पहले सीजन ने जिस तरह का ड्रामा लोगों को पेश किया, वह हर किसी को पसंद आया था।

‘द फैमिली मैन 2’ जितनी एक्शन, सस्पेंस और एडवेंचर से
लैस है, उतनी ही मिजाज से सटायरिकल भी है हंसते-हंसाते अपने तंज से समाज की संरचना और व्यवस्था पर तीखे सवाल भी करती है।

मुख्य किरदार श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) का एक डायलॉग है, ‘इंसान जब जानवर बनता है तो जानवरों से भी बदतर हो जाता है।’ यह दुनिया के शक्तिशाली देशों के नापाक मंसूबों की ओर इशारा भर नहीं है। उनकी विस्तारवादी नीतियों पर एक सवाल भी है, जो आए दिन नए विद्रोही समूह पैदा कर रही हैं।

क्या कहती है कहानी?

नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाला एक्शन मैन श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) अब बदल गया है क्योंकि उसने नौकरी छोड़ आईटी कंपनी ज्वॉइन कर ली है। अब वो बच्चों और पर‍िवार के साथ फैमिली टाइम बिताता है.।मतलब अब श्रीकांत तिवारी देशसेवा की वर्दी उतारकर पार‍िवार‍िक माहौल में खुद को ढालने का पूरा प्रयास कर रहा है लेक‍िन उसके अंदर अभी भी देश सेवा के लिये राष्ट्रभक्ति है।

एक हादसा श्रीकांत को आख‍िरकार आईटी कंपनी को छोड़ वापस नेशनल सिक्योरिटी के सीक्रेट एजेंसी को ज्वॉइन करवाता पर इस बार उसके मिशन में श्रीकांत का पर‍िवार भी दुश्मनों की नजर में है। श्रीकांत के सामने देश सेवा के लिए चेन्नई में अपने मिशन को पूरा करने का काम है, तो दूसरी ओर दूसरे शहर में अगवा अपनी बेटी को आतंकवाद‍ियों के गिरफ्त से बचाना। ऐसे में क्या श्रीकांत अपने मिशन के साथ-साथ पर‍िवार की सुरक्षा कर पाएगा? मिशन पूरा करने और पर‍िवार को बचाने के लिए श्रीकांत को क्या कुर्बानी देनी होगी? 

ये आपको वेब सीरीज देखने पर ही पता चलेगा, क्योंकि रोमांच से भरी इस ड्रामे को आपको देखना चाहिए।

अभिनय और निर्देशन

डायरेक्टर राज निद‍िमोरु और कृष्णा डीके के निर्देशन में बनी द फैमिली मैन 1 ने तो लोगों का दिल जीता ही, द फैमिली मैन 2 भी नई कहानी से दर्शकों को पसंद आएगी। श्रीकांत तिवारी की मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी के साथ साथ श्रीकांत तिवारी की बेटी धृति (अश्लेषा ठाकुर) को भी अहम रोल मिला। चिढ़े हुए स्वभाव को अश्लेषा ने भी बहुत ही शानदार तरीके से दर्शाया, इनके अलावा प्र‍ियामण‍ि, सनी हिंदुजा, शरद केलकर, शार‍िब हाशमी, सीमा बिस्वास, द‍िलीप ताह‍िल, वेदांत सिन्हा समेत अन्य कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय से इस ड्रामे में चार चांद लगाए हैं।

About Post Author