भारत की मदद के लिए अमेरिका ने बढ़ाया हाथ, 10 लाख डोज भेजने का वादा किया

by admin
0 comment

भारत में कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस महामारी का रूप लेता जा रहा है। काफी तेजी के साथ जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह लोग कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे हैं। ऐसे समय में भारत के लिए अमेरिका ने मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका ने भारत को ब्लैक फंगस में इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन अम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की पहले खेप भारत भेजी है। पहली खेप में अम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की 2 लाख डोज भारत आई है।

अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि, अमेरिका ने भारत के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहा है। अमेरिका की तरफ से ब्लैक फंगस बीमारी में काम आने वाला अम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की पहली खेप में 2 लाख डोज भारत भेजी है। तरनजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि, भारत में अमेरिका से अम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की 10 लाख डोज आएगी। जिससे भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग को बड़ा फायदा होगा और ब्लैक फंगस से लड़ने में मदद मिलेगी।

आपको बता दें कि भारत सरकार ने काफी दवाइयां बनाने वाली कंपनियों को अम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन को बनाने के लिए लाइसेंस दे दिया है। भारत सरकार का आदेश है कि, देश में जिस तरह कोरोना की दवाई को लेकर परेशानी हुई है। वैसे ब्लैक फंगस की दवाई को लेकर ना हो। इसको लेकर भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी अब कोरोना के अलावा ब्लैक फंगस को लेकर देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे है।

About Post Author