आमिर खान ग्रेटर नोएडा में गिरफ्तार, सीएम योगी आदित्यनाथ और मायावती की फोटो एडिट कर किया था वायरल

by MLP DESK
0 comment

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने योगी आदित्यनाथ और मायावती की फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गौतम बुद्ध नगर जिला कोर्ट के समक्ष पेश किया है। यह आरोपी मूलरूप से ग्रेटर नोएडा में स्थित जेवर का ही रहने वाला है।

 

 

जेवर थाना प्रभारी ने बताया कि, सोमवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती की एक फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी की पहचान आमिर खान निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेवर गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई है। जो ग्रेटर नोएडा में स्थित साबौता अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।

About Post Author