अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, “कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं…”

by Priya Pandey
0 comment

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के बादशाहपुर में जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं। उनका कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती।”उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें। हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी। अमित शाह ने कहा, ‘इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी। कांग्रेस पार्टी की तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया, वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा नहीं किया। आपने पीएम मोदी  को प्रधानमंत्री बनाया और वन रैंक-वन पेंशन की मांग पूरी की। वन रैंक-वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी पीएम मोदी ने लागू कर दिया है, अब नई तनख्वाह के साथ पेंशन मिलेगी।’

About Post Author