अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि, लिखा भावुक नोट

by Priya Pandey
0 comment

दिग्गज उद्योगपति टाइकून “रतन टाटा” का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया । कई राजनेताओं और मशहूर हस्तियों ने टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष को श्रद्धांजलि के रूप में शोक संदेश भेजे। उनके निधन पर तमाम बॉलीवुड सितारों के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने भी गहरा दुख जताया है।बिग बी हुए भावुक
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए रतन टाटा को याद किया इसी के साथ एक भावुक नोट लिखा। अभिनेता ने टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन के साथ अपने जुड़ाव को याद किया। बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर रतन टाटा को अलविदा कहते हुए  लिखा, “एक युग अभी गुजरा है , उनकी विनम्रता, उनका महान संकल्प, उनकी दृष्टि और देश के लिए अच्छा करने का उनका  संकल्प, मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान आपके साथ  मिलकर काम करने का अवसर था और आपसे मिलना मेरा सौभाग्य।”  बिग बी ने आगे लिखा “एक बहुत दुखद दिन।”

बता दें की रतन टाटा ने बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली, सोमवार को उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रतन टाटा के निधन पर राजनीति से लेकर उद्योग जगत और फिल्म जगत के दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है।

About Post Author