करोड़ों दिल पर राज करने वाली आम्रपाली दुबे हुई योगी आदित्यनाथ की फैन, कहा- सीएम साहब आपका जवाब नहीं

by Priya Pandey
0 comment

भोजपुरी स्टार और करोड़ों लोगों के दिल पर राज करने वाली आम्रपाली दुबे के कमरे में लाखों रुपए की चोरी हो गई। इस मामले में अम्रपाली दुबे ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा किया। उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आम्रपाली दुबे का चोरी हुआ सामान वापस लौटा दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस एक्शन से आम्रपाली दुबे काफी प्रभावित हुई और उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस, अयोध्या पुलिस, जिला प्रशासन और योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया।
आम्रपाली दुबे ने अयोध्या में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, “मैं अयोध्या में स्थित एक होटल के रूम में थी। मेरे कमरे से करीब 25 लाख रुपए का सामान था। जिसमें से काफी सारा सामान गायब था। मैं और मेरी मम्मी बुरी तरीके से डरी हुई थी। मेरे रूम में चोरी हुई। मुझे उम्मीद थी कि मेरा सामान अगले 24 घंटे के भीतर मिल सकता है। जिसके बाद में होटल की मैनेजमेंट के पास गई। मैंने रिसेप्शन पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही अयोध्या पुलिस टीम मेरे पास पहुंच गई। बिना देरी किए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने लगी और आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया।”

आम्रपाली दुबे का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी आदित्यनाथ की पुलिस टीम से काफी प्रभावित हैं। योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने बिना देरी किए इस मामले में एक्शन लिया और मेरा चोरी किया हुआ सारे सामान वापस लौटा दिया। इसके अलावा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। करोड़ों दिलों पर राज करने वाली आम्रपाली दुबे का कहना है कि वह अब योगी आदित्यनाथ की फैन हो गई हैं।

आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित होटल शाने अवध में चौथी मंजिल पर अपनी मां के साथ रुकी हुई थी। अयोध्या में वह एक शूटिंग के लिए गई थी। उसी दौरान इस होटल में रुकी। अयोध्या पुलिस ने इस मामले में आम्रपाली दुबे के रूम में चोरी करने वाले बाप और बेटे को गिरफ्तार किया है।

About Post Author